मुंबई, 24 दिसंबर (भाषा) फिल्मकार श्रीराम राघवन ने कहा कि जब उन्होंने अपनी फिल्म ‘इक्कीस’ के अभिनेता अगस्त्य नंदा से पहली बार मुलाकात की, तो उन्हें अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ में उनके (अमिताभ) अभिनय की याद आ गयी।
उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं। खेत्रपाल को सबसे कम उम्र में भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
बच्चन ने वर्ष 1969 में ख्वाजा अहमद अब्बास द्वारा निर्देशित फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।
राघवन ने कहा कि 2023 में ‘द आर्चीज’ से अभिनय की शुरुआत करने वाले अगस्त्य नंदा उनकी फिल्म ‘इक्कीस’ के लिए बिल्कुल उपयुक्त थे, क्योंकि यह फिल्म “एक किशोर की एक जिम्मेदार पुरुष के रूप में परिपक्व होने की कहानी” है।
राघवन ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं शुरू से चाहता था कि इस भूमिका के लिए कोई नया चेहरा हो, जिसके चेहरे पर उसकी उम्र साफ झलकती हो। तभी दिनु ने मुझे अपने कार्यालय में बुलाया और कहा कि इनसे मिलिए। मैं वहां गया, उससे मिला और वह अगस्त्य नंदा थे।”
उन्होंने कहा कि उन्होंने अगस्त्य की ज्यादा तस्वीरें नहीं देखी थीं और उस समय ‘द आर्चीज़’ भी रिलीज नहीं हुई थी, लेकिन उन्हें वह पसंद आए।
राघवन ने कहा, “उसी दौरान वह मुझे ‘सात हिंदुस्तानी’ के अमिताभ बच्चन की याद दिला गए, जिसे मैंने देखा था।”
फिल्म ‘इक्कीस’ में अगस्त्य के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए निदेशक ने उनकी प्रशंसा की।
यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, जिनका पिछले महीने निधन हो गया था।
भाषा
राखी नरेश
नरेश