हथिनी की मौत से गुस्से में गजराज, चिड़ियाघर को किया तहस-नहस

हथिनी की मौत से गुस्से में गजराज, चिड़ियाघर को किया तहस-नहस

  •  
  • Publish Date - January 7, 2020 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

इंदौर । मिनी मुंबई के चिड़ियाघर में हाल ही में हुई हथिनी की मौत के बाद उसका साथी मोती काफी गुस्से में है,जिसके चलते मंगलवार को उसने चिड़ियाघर के बाड़े में बनी दीवारों को तोड़ दिया, समय रहते चिड़ियाघर प्रबंधन ने उसे कंट्रोल कर उसका इलाज शुरू किया है।

ये भी पढ़ें- ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, दिल्ली की ल…

दरअसल पिछले दिनों चिड़ियाघर में वर्षों से रह रही हथिनी की मौत हो गई थी, वहीं उसका साथी मोती उसके बाद से काफी गुस्से में है। मोती ने मंगलवार को चिड़ियाघर में बने हाथी के बाड़े को तहस-नहस कर दिया, जब इस बात की जानकारी चिड़ियाघर प्रबंधन को लगी तो उसे कंट्रोल करने की कवायद शुरु हुई।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में फिर से बनेगी आप की सरकार, ऑपिनियन पोल के मुताबिक इतनी मि…

चिड़ियाघर प्रभारी उत्तम यादव के मुताबिक हाथी की प्रजाति में उम्र के मुताबिक गुस्सा बढ़ता जाता है और साल में एक दो बार ऐसी हरकतें करता है। जिसमें उसका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है। फिलहाल हाथी मोती को ट्रेंकुलाइज कर उसका इलाज शुरू किया है। बता दें कि यह हाथी बहुत कम उम्र की अवस्था में इंदौर के चिड़ियाघर में लाया गया था। हाथी 40 वर्षों से अधिक समय इंदौर के चिड़ियाघर में रह रहा है। वह सालों से दर्शकों का मनोरंजन भी कर रहा है।