मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो कहा सो किया, शहीद जवान गणेश कुंजाम के नाम पर हुआ गिधाली का स्कूल…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो कहा सो किया, शहीद जवान गणेश कुंजाम के नाम पर हुआ गिधाली का स्कूल...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वीर सपूत शहीद गणेश कुंजाम की याद में ग्राम गिधानी के स्कूल का नामकरण हो गया। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवान की शहादत को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए गांव की शाला का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की थी।
Read More News: तोड़फोड़ के खिलाफ भार्गव का आज सांकेतिक प्रदर्शन, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता होंगे शामिल
जिसके बाद आज स्कूल का नाम शहीद गणेश कुंजाम हो गया। उल्लेखनीय है कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। इस हिंसक झड़प में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की कुरूटोला ग्राम पंचायत के ग्राम गिधाली निवासी गणेश राम कुंजाम भी शहीद हो गए।
Read More News: देश में बीते 24 घंटे में 17,296 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 407 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 4 लाख 90 हजार के पार
छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र शहीद जवान गणेश कुंजाम के पार्थिव शरीर को सीएम भूपेश बघेल ने कांधा देकर विदाई दी थी। वहीं उनके अदम्य साहस और बलिदान को नमन कर किया था। वहीं सीएम के घोषणा के अनुरूप आज ग्राम गिधाली का नाम शहीद गणेश कुंजाम हो गया।
Read More News: राजधानी में कोरोना के 44 नए मरीज मिले, इधर राजभवन में फिर से 5 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव


Facebook


