GST आयुक्त अजय पांडेय ने पिता के लिए लिखी गजल, सोशल मीडिया पर मचा धमाल, चंद घंटों में 10 लाख व्यू

GST आयुक्त अजय पांडेय ने पिता के लिए लिखी गजल, सोशल मीडिया पर मचा धमाल, चंद घंटों में 10 लाख व्यू

  •  
  • Publish Date - June 28, 2021 / 01:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के जी एस टी कमिश्नर अजय पाण्डेय ने अपने पिता के लिए एक गजल लिखी है, जिसके बोल ‘यूं ही हर बात पे हंसने का बहाना आए…है।’ कमिश्नर अजय पांडये का यह गजल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। चंद घंटों के भीतर इस गजल को 10 लाख से अधिक व्यू मिले हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सिनेमा हॉल, थियेटर और पार्क खोलने का आदेश, अनलॉक को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश

यह गजल भोपाल के नवांकुर म्यूजिक के संस्थापक अनूप श्रीवास्तव अपने ने प्राइवेट एल्बम “काश” में गाई है। ऐसा करने वाली यह पहली गैर फिल्मी प्राइवेट गजल बन गई है, जिसे इतने ज्यादा लोगों ने देखा है। बता दें कि अजय पांडेय की किताब ‘मैं उर्दू बोलूं’ का साल 2019 में विमोचन किया गया था।

Read More: मुस्लिम युवक ने नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह, इधर पति बना रहा पत्नि और बच्चों पर इस्लाम अपनाने का दबाव

ज्ञात हो कि अजय पांडेय की गजलें देश विदेश के सभी लेजेंडरी गायक कई सालों से गाते रहे हैं, जिनमें गजल सम्राट जगजीत सिंह, पंकज उधास, चंदन दास सहित कई नामी गजल गायक शामिल हैं।

Read More: ऑनलाइन क्लास के दौरान स्क्रीन पर चलने लगा पॉर्न वीडियो, देखकर हैरान रह गए प्रोफेसर और छात्र-छात्राएं