स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार, आउट होकर पवेलियन लौट रहे भारतीय खिलाड़ियों का लेकर कही ये बात

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार, आउट होकर पवेलियन लौट रहे भारतीय खिलाड़ियों का लेकर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - July 10, 2019 / 10:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

रायपुर: पूरे विश्व के खेल प्रेमियों में क्रिकेट का खुमार जोरों पर है। अब नेताओं ने भी क्रिकेट में इट्रेस्ट लेना शुरू कर दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे पहले सेमीफाइनल में इंडिया के हालात को देखते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ​ट्वीट में लिखा है कि अब भारत के मध्यमक्रम के बललेबाजों को अपना जलवा दिखाना होगा। मध्यमक्रम के बल्लेबाजों को भारत के लिए रनों का धमाका करना होगा।

Read More: सामूहिक विवाह के लिए सजधज के पहुंचे दर्जनों दूल्हा-दुल्हन, आयोजन स्थल पर मिला सन्नाटा

बता दें कि मैच दूसरे दिन 46.1 ओवर से शुरू हुआ था। इसके बाद न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 239 रन बनाए हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआती ओवर में ही अपने 4 विकेट खो दिए हैं और टीम का स्कोर महज 24 रन है। जबकि 10 ओवर का मैच खेला जा चुका है।

Read More: स्कूल के सामने भरा बारिश का पानी, तैरकर होना पढ़ता है दाखिल.. देखिए