मौसम विभाग ने जारी ​की चेतावनी, इन जिलों में 24 घंटे के भीतर तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने जारी ​की चेतावनी, इन जिलों में 24 घंटे के भीतर तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना

  •  
  • Publish Date - February 18, 2021 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

खरगोन: पिछले तीन दिनों से हुए मौसम में बदलाव के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। व​हीं कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे हैं। बताया जा रहा है कि आज भी खरगोन जिले के भगवानपुरा के बागदरा क्षेत्र में ओले गिरे हैं, जिससे खेतों में किसानों की रखी गेंहू की फसलें भीग गई। बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

Read More: फीस बढ़ाने की तैयारी में निजी स्कूल, शिक्षा विभाग का निर्देश- 8 फीसदी ज्यादा नहीं कर सकते इजाफा.. पहले दिखाना होगा स्ट्रक्चर

वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार आगामी 24 घंटे कै भीतर जबलपुर, होशंगाबाद, खण्डवा, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, विदिशा, सागर, दमोह, रीवा सतना और अनूपपुर जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों में ओले गिरने की भी संभावना जताई है।

Read More: 7th Pay Commission, गुड न्यूज, इन सरकारी कर्मचारियों के पेंशन में ढाई गुना इजाफा, अब बढ़कर मिलेगा इतना