पेंशनर्स की सुविधा के लिए राजनांदगांव EPFO कार्यालय की पहल, डिजिटल जीवन प्रमाणन के लिए सोमवार को ​कैंप का आयोजन

पेंशनर्स की सुविधा के लिए राजनांदगांव EPFO कार्यालय की पहल, डिजिटल जीवन प्रमाणन के लिए सोमवार को ​कैंप का आयोजन

पेंशनर्स की सुविधा के लिए राजनांदगांव EPFO कार्यालय की पहल, डिजिटल जीवन प्रमाणन के लिए सोमवार को ​कैंप का आयोजन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: November 21, 2020 2:06 pm IST

राजनांदगांव: पेंशनर्स की असुविधा को देखते हुए राजनांदगांव कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से ‘डिजिटल जीवन प्रमाणन’ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैंप सोमवार 23 नवंबर को सामुदायिक भवन, लेबर कालोनी, दशहरा मैदान और तुलसीपुर रोड में किया जाएगा। कैंप में ‘डिजिटल जीवन प्रमाणन’ का कार्य सुबह 10 बजे से किया जाएगा। प का आयोजन अलहाज एजाजूर रहमान, नामांकित पार्षद, नगर पालिका निगम, राजनांदगांव के अनुरोध वा क्षेत्र के ईपीएस पेंशनरों से जीवन प्रमाणपत्र अपडेट किए जाने के लिए किया जा रहा है।

Read More: कल केरल जाएंगे सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस महासचिव KC वेणुगोपाल की माता की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में होंगे शामिल

उल्लेखनीय है की ईपीफओ ने कोविड-19 महामारी और इससे उत्पन्न परिस्थितियों में अपने पेंशनरों को भीड़-भाड़ और लंबी कतारों से बचाने के लिए ‘डिजिटल जीवन प्रमाणन’ (DLC) के लिए नियमों को अब और आसान कर दिया है। अब पेंशनरों द्वारा प्रति वर्ष माह नवंबर में जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करवाने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है और जीवन प्रमाण पत्र वर्ष में कभी भी अपडेट किया जा सकता है जो आगामी एक वर्ष की अवधि के लिए वैध होगा। पेंशनर इस हेतु अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर, अपने संबधित बैंक, डाकघर व पोस्टमैन के माध्यम से भी जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करवाने के लिए संपर्क कर सकते हैं। भविष्य निधि के जिला कार्यालय, बिलासपुर व क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर में भी जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने का कार्य निरंतर जारी है।

 ⁠

Read More: मंत्री शिव डहरिया ने किया पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित छठ घाट का लोकार्पण, व्रतियों को दी की शुभकामनाएं

इसी क्रम में सामुदायिक भवन, लेबर कालोनी, राजनांदगांव में ‘डिजिटल जीवन प्रमाणन’ (DLC) कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कार्यालय की ओर से वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल होंगे। क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय के प्रभारी जय कुमार, क्षेत्रीय भ.नि.आयुक्त ने जानकारी दी कि वृद्ध सेवानिवृत पेशनरों की सुविधा को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में जहां कहीं भी पेशनरों की बड़ी संख्या उपलब्ध होगी या किसी बड़े संस्थान के अनुरोध पर ऐसे जीवन प्रमाणन कैंपों का आयोजन निरंतर किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में भी कार्यालय द्वारा अपने हितग्राहियों व पेंशनरों की सुविधा व सहायता के लिए कार्यालय पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहेगा।

Read More: सांसद सिंधिया का पुतला दहन और चक्का जाम करने का मामला, तीन थानों में सैकड़ों कांग्रेसियों के खिलाफ मामला दर्ज


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"