सहकारी बैंक के मैनेजर से 25000 रिश्वत मांगना संयुक्त आयुक्त को पड़ा भारी, हुए निलंबित

सहकारी बैंक के मैनेजर से 25000 रिश्वत मांगना संयुक्त आयुक्त को पड़ा भारी, हुए निलंबित

  •  
  • Publish Date - September 8, 2019 / 02:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

भोपाल: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त पंजीयक ग्वालियर सहकारिता अभय खरे निलंबित को कर दिया गया है। अफसर द्वारा रिश्वतखोरी किए जाने की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने रविवार को ही मंत्रालय पहुंचकर निलंबन का आदेश जारी किया है। निलंबन के दौरान प्रबंधक अभय खरे भोपाल मुख्यालय में अटैच रहेंगे।

Read More: स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ महिला के साथ घर में घुसकर की गई मारपीट, बेहोशी की हालत में घर के बाहर पड़ी महिला

मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त पंजीयक ग्वालियर सहकारिता अभय खरे ने गुना सरकारी बैंक के प्रबंधक बसंत शर्मा से 25 हजार की रिश्वत मांगी थी। मामले की जानकारी मिलने पर उपरी अधिकारियों ने खरे को तत्काल निलंबित करते हुए भोपाल मुख्यालय में अटैच कर दिया है। बता दें कि अभय खरे के खिलाफ अवैध नियुक्तियों सहित अन्य मामलों की भी जांच चल रही है।

Read More: युवकों को नहीं भाया गांव की युवती का बुलेट चलाना, हवाई फायरिंग कर दी धमकी, कहा- बाप-बेटी दोनों को मार देंगे

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/-3degWC6tx8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>