महिला आरक्षक ने कांग्रेस नेता मनीष श्रीवास्तव पर लगाया मारपीट का अरोप

महिला आरक्षक ने कांग्रेस नेता मनीष श्रीवास्तव पर लगाया मारपीट का अरोप

  •  
  • Publish Date - March 17, 2019 / 01:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

रायपुर: नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव और उनके पुत्र सिद्धार्थ श्रीवास्तव पर बीती रात एक महिला आरक्षक और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कथित मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन पर कथित तौर से महिला आरक्षक के साथ अभद्रता, गाली गलौच करने का भी आरोप लगाया गया है। इधर पालिका उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता मनीष श्रीवास्तव ने कथित मारपीट का खंडन किया है। मनीष की मानें तो, उनके बेटे के साथ मारपीट किया जा रहा था और बीच बचाव के दौरान महिला आरक्षक व उसका भाई घायल हुआ है। फिलहाल दोनों पक्षों ने सिटी कोतवाली कोण्डागांव में मामले की शिकायत की है। बता दें पुलिस ने इस घटना के 24 घंटे बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं किया है।

Read More: CM भूपेश बघेल ने डॉ रमन सिंह से पूछा- किसकी चौकीदारी कर रहे थे, बेटे की या दामाद की

​कोण्डागांव के अजाक थाना में पदस्थ महिला आरक्षक नेहा वर्मा ने बताया कि, 16 मार्च की शाम लगभग 6 बजे उनके कनेरा रोड स्थित मकान के ठीक सामने बोलेरो का सिद्धार्थ श्रीवास्तव की बाइक से साथ टक्कर हो गया था। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद घर के सामने वाहन चालकों के बीच विवाद बढ़ता देख महिला आरक्षक नेहा वर्मा का भाई अमित प्रकाश वर्मा भी घर से बाहर निकला और घटना देखने लगा। इतने में एकाएक सिद्धार्थ श्रीवास्तव मौके पर पहुंचा और अतिम के साथ मारपीट करने लगा, जिससे अमित का सिर फट गया। घटना की सूचना मिलने पर पालिका उपाध्यक्ष भी वहां आ पहुंचे।

नेहा वर्मा ने आगे बताया कि जब बीच बचाव करने पहुंची तो पिता-पुत्र ने उससे और उसकी माॅ के साथ भी अभद्रता और मारपीट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। घटना के बाद आरक्षक नेहा वर्मा और उसके भाई अमित प्रकाश वर्मा को जिला अस्पताल आरएनटी में दाखिल किया गया है। जहां अमित को सिर पर 10 टांके लगाए गए। वही, नेहा वर्मा को भी उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

स्वयं की रक्षा के लिए दिया था धक्का, नहीं किया मारपीट
मामले में कांग्रेस नेता और नगर पालिका उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव महिला आरक्षक पर ही मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। उन्होने बताया कि, उसने ही साथ महिला आरक्षक ने पुलिस का रौब दिखाते हुए मारपीट किया है। दरअसल कल शाम हुई घटना के दौरान मैं बीच—बचाव करने पहुंचा था। इस दौरान बोलेरो चालक शराब के नशे में था और दौड़कर नेहा वर्मा के घर तरफ चला गया। जब बोलेरो चालक को पकड़ने के लिए नेहा वर्मा के घर तरफ गए तो उसका भाई अमित, सिद्धार्थ का काॅलर पकड़कर विवाद करने लगा और कहने लगा कि क्यों चालक के साथ मारपीट कर रहे हो। इसी बात को लेकर विवाद बड़ा और मेरे बेटे सिद्धार्थ के साथ महिला आरक्षक, उसकी मां और भाई मारपीट करने लगे थे। जब मैं बीच बचाव करने लगा तो वे मेरे साथ भी मारपीट पर उतारू हो गए।