शराब ठेकेदार के लोगों ने ताबड़तोड़ गांव में की फायरिंग, 1 महिला सहित ग्रामीणों को पीटा, मूकदर्शक बनी रही आबकारी की टीम

शराब ठेकेदार के लोगों ने ताबड़तोड़ गांव में की फायरिंग, 1 महिला सहित ग्रामीणों को पीटा, मूकदर्शक बनी रही आबकारी की टीम

  •  
  • Publish Date - July 14, 2021 / 01:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

श्योपुर। जिले के रघुनाथपुर में ग्रामीणों और शराब ठेकेदारों के बीच अवैध शराब को लेकर जमकर विवाद हुआ दरअसल शराब ठेकेदार को पता चला कि गांव के कुछ लोग देसी अवैध शराब बेच रहे हैं और ठेकेदार ने अपने लोगों के साथ मिलकर ग्रामीणों के घरों में तलाशी शुरू कर दी।

Read More News: आंकड़ों में भूल सुधार…मौत पर वार पलटवार! क्या है मौत के आंकड़ों के पीछ का सच?

जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो ठेकेदार के लोगों ने एक महिला सहित अन्य ग्रामीणों की लात-घूंसों और डंडों से मारपीट करके उन्हें घायल कर दिया। मारपीट से नाराज ग्रामीणों ने ठेकेदार के लोगों पर पत्थरों से हमला कर लाठी-डंडे लेकर उनके पीछे दौड़ने लगे।

Read More News:  मिशन 2023 पर भारी गुटबाजी! कार्यकर्ताओं को रिचार्ज और एकजुट करने की कोशिशें बेकार जा रही? 

तभी ठेकेदार के लोगों ने फायरिंग की। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और जिला आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची। आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More News:  आम जनता को बड़ी राहत! खाद्य तेलों की कीमतों में 300 रुपए तक की गिरावट, दाल के दाम भी हुए कम