शिवरीनारायण, राजिम, बेलपान और रतनपुर में माघी मेले का आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे शुभारंभ | Maghi Mela organized in Shivrinarayan, Rajim, Belpan and Ratanpur, Assembly Speaker Charandas Mahant will inaugurate

शिवरीनारायण, राजिम, बेलपान और रतनपुर में माघी मेले का आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे शुभारंभ

शिवरीनारायण, राजिम, बेलपान और रतनपुर में माघी मेले का आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे शुभारंभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : February 27, 2021/2:15 am IST

रायपुर। माघ पूर्णिमा के मौके पर आज से राजिम में माघी पुन्नी मेला शुरू हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत आज शाम 5 बजे इसका आगाज करेंगे।

Read More News:  आर्थिक सर्वेक्षण पर तकरार! रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, तो कोरोना काल को देखते हुए एक्सपर्ट बता रहे बेहतर

कार्यक्रम की तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी हैं। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार राज्य शासन ने छोटे और सीमित स्वरूप में मेला आयोजित किया है। मेले में इस बार न तो बाहर से कलाकार आएंगे और ना ही साधु संत।

Read More News:  स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 7 कोरोना मरीजों की मौत, 279 नए संक्रमितों

जांजगीर के शिवरीनारायण, बेलपान और रतनपुर में भी आज से माघी मेले का आयोजन होगा। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली। इधर त्रिवेणी संगम में माघी पुन्नी स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी। भगवान राजीवलोचन और कुलेश्वर महादेव के दर्शन करने सुबह से ही लोग पहुंच रहे हैं। करीब सुबह 3 बजे से भीड़ लगी हुई है।