बड़े अधिकारियों ने थामी झाड़ू, स्वच्छ भारत मिशन का दिया संदेश
बड़े अधिकारियों ने थामी झाड़ू, स्वच्छ भारत मिशन का दिया संदेश
राजनांदगांव । नगर निगम आयुक्त और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी शनिवार सुबह हाथों में झाड़ू लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर के गार्डन में पहुंचे। नगर नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने इस दौरान साफ- सफाई कर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। नगर निगम आयुक्त ने कहा कि राजनंदगांव शहर की आबादी लगभग दो लाख है ऐसे में 2 लाख लोगों के द्वारा फैलाया गया कचरा महज कुछ सैकड़ा लोगों से साफ नहीं हो सकता।
ये भी पढ़ें- शिवसेना ने प्रियंका चतुर्वेदी को बनाया पार्टी उपनेता, महाराष्ट्र में करेंगी धुंआधार प्रचार
नगर निगम आयुक्त ने शहर के सभी लोगों से स्वच्छता में भागीदारी निभाने की अपील की। स्वच्छता अभियान के तहत किए गए इस विशेष सफाई अभियान में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी के अलावा निरंकारी समाज और मदर टैरेसा यूथ फाउंडेशन के मेंबर भी शामिल हुए इस दौरान काफी मात्रा में गार्डन से कूड़े इकट्ठे कर बाहर किया गया। लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम द्वारा इस तरह का अभियान सतत चलाया जा रहा है, जिसमें अधिकारी कर्मचारी की सहभागिता भी अनिवार्य की गई है, ताकि आमजन इससे प्रेरणा ले सके।

Facebook



