मध्यान्ह भोजन के नाम पर बच्चों से खिलवाड़, ‘थाली से गायब है दाल’

मध्यान्ह भोजन के नाम पर बच्चों से खिलवाड़, 'थाली से गायब है दाल'

मध्यान्ह भोजन के नाम पर बच्चों से खिलवाड़, ‘थाली से गायब है दाल’
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: March 18, 2019 8:11 am IST

बलरामपुर। जिले में मध्यान्ह भोजन के नाम पर बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिले के किसी भी स्कूल में मध्यान्ह भोजन मेन्यू के मुताबिक नहीं दिया जा रहा। इतना ही नहीं बच्चों के राशन पर डाका भी डाला जा है। सूत्रों की माने तो मध्यान्ह भोजन के नाम पर बच्चों को केवल आलू की सब्जी और चावल दे दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:कौन होगा गोवा का अगला सीएम ? दो बजे तक हो सकता है फैसला

इसके साथ ही बच्चों को आधा पेट भोजन दिया जाता है। बच्चों की थाली में पहले दाल भी दिया जाता था लेकिन अब दाल भी थाली से गायब है। शिक्षक खुद बता रहे हैं की बच्चों को मौसम के अनुसार हरी सब्जियां और अंकुरित चना के साथ ही एक दिन मीठा भोजन भी दिया जाना चहिए लेकिन यहां कुछ और ही हो रहा है।

 ⁠

ये भी पढ़ें:बीजेपी ऑफिस लाया गया मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़

बच्चों को भोजन में सिर्फ चावल और आलू की सब्जी देकर मध्यान्ह भोजन का कोरम पूरा किया जा रहा है। मिड डे मील सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और हर साल सरकार इसमें स्पेशल फोकस रहता है लेकिन स्कूलों की सच्चाई आखिर सामने दिख जाती है।


लेखक के बारे में