मध्यप्रदेश की राजनीति में एक्टिव हुए नवनिर्वाचित सांसद नकुलनाथ, विधायकों से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं की ली जानकारी

मध्यप्रदेश की राजनीति में एक्टिव हुए नवनिर्वाचित सांसद नकुलनाथ, विधायकों से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं की ली जानकारी

  •  
  • Publish Date - May 26, 2019 / 08:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

भोपाल। छिंदवाड़ा की परंपरागत सीट से चुनकर आए कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद नकुल नाथ रविवार को भोपाल पहुंचे । राजधानी में माडिया से बात करते हुए नकुल ने कहा बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जो मुझे मिली है। अब संसद में छिंदवाड़ा का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का पक्ष रखूंगा। नकुलनाथ ने जानकारी दी कि वे आज की बैठक में सभी विधायकों से मिलेंगे,उनके क्षेत्र की समस्या को समझ कर उन्हें संसद में रखेंगे।

ये भी पढ़ें- गर्मी के दिनों में खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, बच्चों को फिटनेस के प्रति किया जा रहा

नकुलनाथ ने पिता कमलनाथ की तारीफ करते हुए बताया कि 1980 में विकास की लहर कमलनाथ जी ने शुरू की थी, उस विकास की लहर को 2019 में दुगनी रफ्तार से आगे लेकर जाऊंगा । लोकसभा में हार को लेकर नुकुल ने कहा
देश में एक अंडर करंट था जिसे हम पहचान नहीं पाए।

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार बस पलटी, 24 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर, अस्पताल में इलाज