नक्सलियों ने की डीआरजी के जवान की हत्या, पोटाली कैंप में तैनात था मोहन भास्कर

नक्सलियों ने की डीआरजी के जवान की हत्या, पोटाली कैंप में तैनात था मोहन भास्कर

  •  
  • Publish Date - February 1, 2020 / 03:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। नक्सलियों ने अरनपुर इलाके में डीआरजी के जवान की हत्या कर दी है।

पढ़ें- दोषियों के वकील का चैलेंज, अनंतकाल तक नही होगी फांसी, रोते हुए निर्…

जवान का नाम मोहन भास्कर है, जो नीलावाया का रहने वाला था।

पढ़ें- घर में बंधक बनाए गए 23 बच्चों को बचा लिया गया, किडनैपर ने पुलिस पर …

जवान अरनपुर थाना इलाके के पोटाली कैंप में तैनात था। नक्सलियों ने धारदार हथियार से जवान की हत्या की है।

पढ़ें- कोरोना वायरस: चीन के वुहान से एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट 324 भारतीयों को लेकर…

डीआरजी का जवान मोहन भास्कर कई नक्सल ऑपरेशन में शामिल था। जवान पहले ही नक्सलियों के टारगेट में था।