प्रदेश के महिला थानों को नई जिम्मेदारी, इन अपराधों की भी करेंगे जांच | New responsibility to women police stations of the state Will investigate these crimes also

प्रदेश के महिला थानों को नई जिम्मेदारी, इन अपराधों की भी करेंगे जांच

प्रदेश के महिला थानों को नई जिम्मेदारी, इन अपराधों की भी करेंगे जांच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : June 25, 2021/11:56 am IST

भोपाल। महिला थानों को नई जिम्मेदारी दी गई है। अब महिला थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी मानव तस्करों पर कार्रवाई करेंगे।

पढ़ें- शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर करता था पीटीआई टीचर, छात्रा ने फांसी ल…

महिला थाना अब तक सिर्फ महिला संबंधी अपराधों की ही जांच करते हैं। वहीं नए निर्देशानसार अब ये थाने मानव तस्कारी रोधी ईकाई के रूप में काम करेंगे ।

ये भी पढ़ें- SBI के बैंक मैनेजर के खिलाफ CBI ने दर्ज किया मामला, तीन सालों में

इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की है। बता दें कि मध्य प्रदेश के 42 जिलों में महिला थाना स्थित हैं। अब इन सभी थानों में मानव तस्करी से संबंधित अपराधों की जांच शुरु हो जाएगी।