रायपुर। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने आपातकाल की बरसी को लेकर बयान दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से चर्चा करते हुए सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि 24 जून 1975 की रात को आपातकाल लागू हुआ था, इस दौरान हमारी स्वतंत्रता का हनन हुआ। विपक्ष के भारी विरोध की वजह से इसे हटना पड़ा। इस दौरान सांसद पांडेय ने टूलकिट मामले में FIR किए जाने, और एक्ट्रेस कंगना रनौत की गिरफ्तारी को लेकर भी बयान दिया।
सरोज पांडेय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि टूलकिट मामले में की गई एफआईआर का मुद्दा उठाया। इस दौरान कंगना के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर कहा कि लोकतंत्र के लिए यह अच्छा संकेत नहीं है।
Read More News: नई टीम, पहली बैठक… मिशन 2023 की तैयारी…तय हुआ टारगेट ?
पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी आपातकाल की बरसी पर ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला। सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस द्वारा 1975 में लगाया गया। आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय है। आज के ही दिन रातों रात राष्ट्र को जेल में बदल दिया गया। प्रेस,अदालतें,सब खत्म हो गई, गरीबों पर अत्याचार किए गए। अभी हम जिस आजादी में सांसे ले रहे वह BJP के जननायकों की देन है।
Read More News: मिशन 2023…बीजेपी पॉजिटिव ! बीजेपी की नई ‘रण’नीति !
शाम 4 होगा वर्चुअल सम्मेलन
आपातकाल की 43 वीं वर्षगांठ पर संपूर्ण देश में लोकतंत्र सेनानी संघ काला दिवस मनाएगा। आज शाम 4:00 बजे वर्चुअल सम्मेलन प्रदेश के सेनानियों व प्रहरियों का आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और मुख्य वक्ता बिलासपुर के सांसद अरुण साव होंगे।
Read More News: अपहरित युवतियों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, परिजनों ने मुस्लिम युवकों पर लगाए गंभीर आरोप
कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष द्वारका जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के सेनानी भी पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव पूर्व व परिणाम पश्चात आज तक भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों की हत्या, महिलाओं के साथ बलात्कार, हजारों कार्यकर्ताओं के घरों को जला दिए जाने की अलोकतांत्रिक कार्यवाही के विरुद्ध 26 जून को प्रदेश के सभी जिलों में सेनानी काली पट्टी लगाकर विरोध व्यक्त करेंगे वह पश्चिम बंगाल सरकार को तत्काल भंग करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टरों के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करेंगे।
Read More News: SBI के बैंक मैनेजर के खिलाफ CBI ने दर्ज किया मामला, तीन सालों में 11 करोड़ 84 लाख का किया फ्रॉड