हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब झोलाछाप डॉक्टरों के मामलों में सिर्फ चीफ जस्टिस की बेंच में होगी सुनवाई

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब झोलाछाप डॉक्टरों के मामलों में सिर्फ चीफ जस्टिस की बेंच में होगी सुनवाई

  •  
  • Publish Date - July 6, 2020 / 04:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

जबलपुर: झोलाछाप डॉक्टरों के मामलों को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। फर्जी डॉक्टरों के मामले में सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एके मित्तल ने कहा है कि मध्यप्रदेश में अब फर्जी और झोलाछाप डॉक्टर्स पर कोई कार्रवाई होती है, तो उनकी जमानत याचिकाओं पर ट्रायल कोर्ट सुनवाई नहीं करेगी। बल्कि खुद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके मित्तल की बेंच ऐसी जमानत अर्जियों पर सुनवाई करेगी।

Read More: दुष्कर्म के आरोपी से 35 लाख रिश्वत लेने वाली सब-इंस्पेक्टर को 3 दिन की पुलिस रिमांड, जानिए पूरा मामला

मामले में आज सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से स्टेटस रिपोर्ट पेश की गई और बताया गया कि अब तक 15 फर्जी डॉक्टर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फर्जी और झोलाछाप डॉक्टर्स पर लगातार कार्रवाई जारी रखने का आदेश देते हुए मामले पर अगली सुनवाई के लिए 13 जुलाई की तारीख तय कर दी है।

Read More: अब हफ्ते में एक दिन चलेंगी ये दो ट्रेनें, राज्य सरकार के अनुरोध पर रेलवे ने लिया फैसला

बता दें कि कोरोना संकट काल में भी फर्जी डॉक्टर्स की भरमार और उनके द्वारा बिना डिग्री या इलाज की पैथी बदलकर प्रेक्टिस करने के खिलाफ हाईकोर्ट में ये याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया है कि सिर्फ जबलपुर जिले में ही 2 हजार से ज्यादा फर्जी और झोलाछाप डॉक्टर्स लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन अब तक इस समस्या का समाधान नहीं कर पाया है।

Read More: मौत के बाद JCB की मदद से दफनाया गया कोरोना संक्रमित का शव, निगम कमिश्नर बोले- परिवार वालों की थी सहमति