विपक्ष ने किया राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार, मंत्री सिंहदेव ने कहा- ये अपमान है, बृजमोहन-धरमजीत सिंह ने दिया जवाब
विपक्ष ने किया राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार, मंत्री सिंहदेव ने कहा- ये अपमान है, बृजमोहन-धरमजीत सिंह ने दिया जवाब
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद राज्यपाल अनुसुइया उइके का अभिभाषण हुआ। लेकिन विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करते हुए वॉक आउट कर दिया। राज्यपाल ने विपक्ष की अनुपतिथति में अपना अभिभाषण दिया।
Read More: पुलिस भर्ती परीक्षा के Physical Test के दौरान महिला उम्मीदवार की मौत, जानिए ऐसा क्या हुआ
राज्यपाल के अभिभाषण का विपक्ष द्वारा बहिष्कार किए जाने को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि विपक्ष ने राज्यपाल का अपमान किया है। राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार बीजेपी की मानसिकता को बताती है।
राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार किए जाने को लेकर भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण नहीं यह भाषण था। सरकार साल में दो-दो बार अपने कार्यों पर मुहर लगाना चाहती है। एक ही दिन में अभिभाषण, कृतज्ञता, संसोधन और चर्चा नहीं हो सकता। हमने राज्यपाल का नहीं सरकार में मनमानी का विरोध किया है।
Read More: देश के लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, फिटमेंट फैक्टर और सैलरी बढ़ोतरी का मिलेगा फायदा!
वहीं, अभिभाषण के बहिष्कार पर जेसीसी नेता धरमजीत सिंह ने कहा कि सरकार मान्य परम्पराओं को तोड़ रही है और जहां परंपरा तोड़ा जाएगा हम साथ नहीं होंगे। सरकार को नियम-कानून और परम्पराओं का पालन करना चाहिए।

Facebook



