पांडुका क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों ने सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात, इलाके में चल रहे विकास कार्यों की दी जानकारी

पांडुका क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों ने सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात, इलाके में चल रहे विकास कार्यों की दी जानकारी

  •  
  • Publish Date - June 15, 2020 / 04:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी अरूण साहू के नेतृत्व में आए गरियाबंद जिले के पांडुका क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। पंचायत पदाधिकारियों ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को अपने ईलाके में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

Read More: नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर कसता शिकंजा, 5 हफ्ते में 12 लोग गिरफ्तार, फरार ठेकेदार की सूचना पर 10 हजार इनाम की घोषणा

मुख्यमंत्री बघेल ने पंचायत पदाधिकारियों से शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ की खेती-किसानी शुरू हो रही है। इसको देखते हुए उन्होंने सभी पंचायत पदाधिकारियों को अपने-अपने गांव में बैठक कर पशुओं का रोका-छेका करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ताकि खुली चराई की वजह से फसलों को होने वाले नुकसान को रोका जा सके। इस अवसर पर कुलेश्वर ठाकुर, भवानी शंकर सोनी, बुलाकी साहू, नरोत्तम दीवान, दिनेश निर्मलकर सहित पांडुका ईलाके के विभिन्न पंचायतों के सरपंचगण उपस्थित थे।

Read More: छत्तीसगढ़ में आज 22 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 17 सौ के पार