7 इन्सपेक्टर समेत 18 पुलिसकर्मी इधर से उधर, See List

7 इन्सपेक्टर समेत 18 पुलिसकर्मी इधर से उधर, See List

  •  
  • Publish Date - May 28, 2019 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

अंबिकापुर: लोकसभा चुनाव की समाप्ती के बाद एक बार फिर छत्तीसगढ़ सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस विभाग में टीआई, एसआई और एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक रैक के पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। विभाग ने 18 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है।

Read More: ननकीराम कंवर का बड़ा बयान, कहा – सभी घोटालों की जांच होनी चाहिए और जरुरी होने पर मुझे गवाह बना लें

इन पुलिसकर्मियों ​का हुआ तबादला
निरीक्षक विनीत दुबे- थाना प्रभारी अंबिकापुर
निरीक्षक अविनाश सिंह- थाना प्रभारी गांधीनगर
निरीक्षक युगल किशोर- थाना प्रभारी दरिमा
निरीक्षक सुधीर मिंज- थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर
निरीक्षक अनुप एक्का- थाना प्रभारी सीतापुर
निरीक्षक मनीष धुर्वे- थाना प्रभारी बतौली
निरीक्षक मनोज प्रजापति- थाना प्रभारी उदयपुर

गौरतलब है कि पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में भी आचार संहिता खत्म होते ही तबाद लों का दौर शुरू हो गया है। बीते दो दिनों में सरकार ने 22 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं।