चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब्त की 39 लाख 20 हजार रुपए, लाया जा रहा था सागर से रायपुर

चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब्त की 39 लाख 20 हजार रुपए, लाया जा रहा था सागर से रायपुर

  •  
  • Publish Date - December 13, 2019 / 10:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

कवर्धा: जिले के चिल्फी इलाके में पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में नोटों का बंडल बरामद की है। बताया जा रहा है कि युवक संदिग्ध रूप से मध्यप्रदेश सेछत्तीसगढ़ से जाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान पैसे के संबंध में युवक द्वारा आवश्यक दस्तवेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के चलते पुलिस ने नोटों को जब्त कर लिया है। आशंका जताई जा रही है कि पैसे नगरीय निकाय चुनाव के दौरान इस पैसे को खपाने के लिए लाया जा रहा था।

Read More: संसद में छत्तीसगढ़ की लोकल ट्रेनों की लेटलतीफी की गूंज, सांसद संतोष पांडेय ने बेबाकी से रखी बात

मिली जानकारी के अनुसार ​आशीष साहू नाम का शख्स के पास से चिल्फी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 39 लाख 20 हजार रूपए जब्त किया है। प्रांरभिक पूछताछ के दौरान पता चला कि ये पैसे सागर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लाया जा रहा था। आशिष ने पुलिस को नगदी के संबंध में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस को आशंका है कि ये पैसे नगरीय निकाय चुनाव में खपाने के लिए रायपुर लाया जा रहा था। फिलहाल आशिष साहू से पूछताछ जारी है।

Read More: ‘रेप इन इंडिया’ के बयान के बाद राहुल गांधी ने शेयर किया PM मोदी का वीडियो, कहा- मोदी को माफी मांगनी चाहिए..