भोपाल। उपचुनाव के दौर में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। ऐसे में सरकार को मतदाताओं के नाराज होने की चिंता सता रही है। यही वजह है कि सरकार ने इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए हैं। अब मध्यप्रदेश में केरल राज्य की तरह सब्जियों के दाम तय होंगे । प्रदेश की शिवराज सरकार सब्जियों को समर्थन मूल्य पर लेने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा देखने गई 3 लड़कियों से दुष्कर्म, तीनों आरोपी गिरफ्तार
इस व्यवस्था के तहत सब्जियों के न्यूनतम दाम तय होंगे । किसान सब्जी बेचने को मजबूर नही होंगे।
ये भी पढ़ें- घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी फरार
सरकार सब्जियों को न्यूनतम दाम पर खरीदने की योजना बना रही है। बता दें कि अब तक प्रदेश में सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर अनाज का क्रय करती थी,नई व्यवस्था के तहत सरकार अब सब्जी भी क्रय करेगी।