निगरानीशुदा बदमाशों का निकाला जुलूस, व्यापारियों से की थी नगदी-मोबाइल की लूट

निगरानीशुदा बदमाशों का निकाला जुलूस, व्यापारियों से की थी नगदी-मोबाइल की लूट

  •  
  • Publish Date - October 30, 2019 / 12:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

रायपुर । राजधानी के गंज इलाके में कारोबारी के साथ हुई लूट के चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके रसूख वाले इलाके में जुलुस निकाला। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिनदहाड़े राजातालाब निवासी कारोबारी मोहम्मद शहजाद और माजिद खान गैस चूल्हा बेचकर पैदल अपने घर जा रहे थे ।

ये भी पढ़ें- जस्टिस शरद अरविंद बोबडे होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 18 नवंबर…

इसी दौरान चूनाभट्टी के पास आरोपी शेख अब्बास,जय चंद्राकर, आशीष गरूड और सुल्तान उर्फ दुर्गा तिवारी ने उन्हें रोका और उनको चाकू मारने का भय दिखाकर करीब 6 हजार रूपए और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें- विदेशी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के घाटी पहुंचने पर कांग्रेस ने जताई…

पीड़ितों ने इसकी शिकायत गंज थाने में की तो पुलिस हरकत में आई और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को उनके रसूख वाले इलाके में जुलूस निकाला। पुलिस के मुताबिक आरोपी शेख अब्बास और जय चंद्राकर गंज थाने का निगरानीशुदा बदमाश है, उनसे खिलाफ कई संगीन अपराध भी दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6-PGaQ1uQrs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>