राजधानी का प्रोफेसर कॉलोनी नॉन कन्टेनमेंट जोन घोषित, प्रशासन ने बैरिगेट हटाने के दिए निर्देश

राजधानी का प्रोफेसर कॉलोनी नॉन कन्टेनमेंट जोन घोषित, प्रशासन ने बैरिगेट हटाने के दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - April 21, 2020 / 07:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोन संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, यहां हालात काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। इसी बीच प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक राहत भरी खबर सामने आई है। खबर है कि राजधानी के प्रोफेसर कॉलोनी इलाके को नॉन कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। बताया जा रहा है कि इलाके में पिछले 28 दिन से एक भी कोरोना संकमित मरीज नहीं मिला है, जिसके बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

Read More: जबलपुर से राहत भरी खबर, एक कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आई निगेटिव, कुल संक्रमितों की संख्या 27

मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने राजधानी भोपाल में 28 दिन पहले कोरोना संक्रमित मिला था। इसके बाद से यहां एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने प्रोफेसर कॉलोनी को नॉन कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए बैरिकेडिंग हटाने के आदेश जारी।

Read More: पानी की टंकी पर मिली 1 साल की मासूम बच्ची की लाश, गांव में सनसनी