अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास का उत्साह रायपुर के मंदिरों में भी दे रहा दिखाई, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास का उत्साह रायपुर के मंदिरों में भी दे रहा दिखाई, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रायपुर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के मद्देनजर रायपुर के राम-मंदिरों में शिलान्यास महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शहर में अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था तैनात रहेगी।
ये भी पढ़ें- अयोध्या से खत्म हुआ राम का वनवास, आज दोपहर साढ़े 12 बजे होगा राम मंदिर का
इस संबंध में रायपुर एसएसपी ने शहर के सभी सीएसपी के साथ बैठक कर शहर के सभी राम मंदिरो में सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। इस दौरान करीब 500 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे, साथ ही सभी सीएसपी को अतिरिक्त पेट्रोलिंग दी गई है।
ये भी पढ़ें- राम मंदिर भूमिपूजन की पूर्व संध्या पर प्रदेश के कई हिस्सों में मनी दिवाली,
मंदिरो में भजन मंडलियों को भजन गायन की अनुमति देने के लिए चर्चा की गई, जिसमें सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए अनुमति देने का विचार किया गया है। वैसे तो लॉकडाउन के कारण सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे, जिसके लिए रायपुर पुलिस ने शहरवासियों से मंदिरो में अनावश्यक भीड़ नही करने की अपील की है।

Facebook



