शहर में कोरोना संक्रमितों का तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा, कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने पर तीन शराब दुकानों को किया गया बंद

शहर में कोरोना संक्रमितों का तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा, कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने पर तीन शराब दुकानों को किया गया बंद

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 05:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

बिलासपुर । शहर में तेजी से कोरोना पेशेंट बढ़ रहे हैं। बिलासपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर के हर इलाके से कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। जिले में रविवार को फिर 194 नए संक्रमित मिले हैं। पुलिसकर्मी, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, हाईकोर्ट कर्मचारी, रेल कर्मचारी, एसईसीएलकर्मी, शराब दुकान के कर्मचारी सहित हर आयु वर्ग के लोग कोरोना के चपेट में हैं। इसमें 156 संक्रमित शहर व अन्य ग्रामीण क्षेत्र के हैं। जिसमें 121 पुरुष और 73 महिला मरीज हैं।

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन की अदालत में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर सुनवाई सात सिंतबर स…

शराब दुकानों तक संक्रमण पहुंचने के बाद अब तीन शराब दुकानों को बन्द कर दिया गया है। सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ शराब दुकानों में दिखती है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं होता है, लोग मास्क भी नहीं लगाते हैं। अलग- अलग तीन शराब दुकानों से कर्मचारियों के पॉजिटव आने के बाद अब उनका कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है। अन्य कर्मचारियों का सैंपल लेकर उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें-मस्जिद में एसी फटने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हुई

रविवार को मिले नए संक्रमितों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 3085 पहुंच गई है। इनमें से 1298 संक्रमित स्वस्थ्य होकर जा चुके हैं। वहीं 1733 केस एक्टिव है।