रायपुर का RDA भी बना हॉटस्पॉट, अब तक 35 स्टाफ पॉजिटिव, कर्मचारियों ने की कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग

रायपुर का RDA भी बना हॉटस्पॉट, अब तक 35 स्टाफ पॉजिटिव, कर्मचारियों ने की कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग

  •  
  • Publish Date - April 6, 2021 / 03:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना एक बार फिर लोगों को डरा रहा है। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में हर दिन रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं। राजधानी रायपुर में भी रिकॉर्ड मरीज मिलने से स्थिति बेदह चिंता जनक हो गई है। हर दिन कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ रही है।

Read More News: Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: किसी ने खोया सपूत…तो उजड़ गई किसी की मांग…अर्थी उठते ही चित्कार उठा पूरा परिवार

इधर आरडीए भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां अब तक 35 स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अब कर्मचारी आरडीए को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना से दो स्टाफ की मौत हो चुकी है।

Read More News : CG Lockdown: दुर्ग में एक महीने के भीतर 100 कोरोना मरीजों की मौत, 15 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों

रायपुर में सोमवार को सामने आए 1702 केस

सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेशभर में 44 मौतों के साथ 7302 नए संक्रमित मरीज मिले। सबसे ज्यादा रायपुर में 1702 मरीजों की पहचान हुई। बता दें कि सबसे ज्यादा 20 मौत भी राजधानी में हुई है। लागातर बढ़े रहे मौत के आंकड़े और मरीजों की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। अकेले राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 10775 है।

Read More News : इस चोर का भी अलग टशन है! चुराता है सिर्फ स्टाइलिश और रेसिंग साइकिल, जानिए वजह