anukampa niyukti Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ में अनुकंपा नियुक्ति में शिथिलीकरण से बड़े वर्ग को मिला फायदा, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने सीएम भूपेश बघेल से मिलकर जताया आभार

anukampa niyukti Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ में अनुकंपा नियुक्ति में शिथिलीकरण से बड़े वर्ग को मिला फायदा, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने सीएम भूपेश बघेल से मिलकर जताया आभार

  •  
  • Publish Date - June 9, 2021 / 04:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

Anukampa niyukti Bhupesh Baghel : रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel ) से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने प्रांतीय संयोजक  कमल वर्मा ( Kamal Verma ) के नेतृत्व में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान राज्य सरकार द्वारा हाल ही में शासकीय कर्मियों के हित में अनुकंपा नियुक्ति संबंधी लिए गए ऐतिहासिक निर्णय की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री  बघेल के प्रति आभार जताया और उनका अभिनंदन किया। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु तृतीय श्रेणी के पदों पर 10 प्रतिशत सीमा बंधन को 31 मई 2022 तक शिथिल करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें- ऐक्‍ट्रेस-सांसद नुसरत जहां के प्रेग्नेंट होने की खबर ! पति निखिल जैन ने कहा-

 मुख्यमंत्री  बघेल ने कहा कि राज्य सरकार शासकीय सेवकों के दुःख-सुख हर घड़ी में उनके साथ खड़ी है। प्रदेश में शासकीय सेवक कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। इस वैश्विक महामारी से प्रदेश के कई शासकीय सेवकों की मौत भी हुई है इसका हम सभी को बहुत दुःख है। इसको ध्यान में रखते हुए हमने कर्मचारियों के हित में अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में निर्णय लेकर उन्हें हर संभव राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अब तक 800 से अधिक परिवारों को मिली अनुकंपा नियुक्ति, छत्तीसगढ़

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा भी राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण फैसले को कर्मचारी हित में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में कर्मचारियों को राहत पहुंचाने में यह निर्णय काफी मददगार साबित हुआ है। इस दौरान हाल के अनुकंपा में नियुक्त सर्वश्री कल्याण तिवारी ( Kalyan Tiwari ), सैय्यद रफत अली ( Syed Rafat Ali ), तोमेश्वर साहू ( Tomeshwar Sahuने भी प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री  बघेल का आभार जताया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री आर.के. रिछारिया ( R.k Richhariya ), विजय झा (vijay Jha), राजेश चटर्जी ( Rajesh Chatterjee ), बी.पी. शर्मा ( B.P Sharma ), चंद्रशेखर तिवारी ( Chandrasekhar Tiwari ) , संजय सिंह ( Sanjay Singh ), राकेश शर्मा ( Rakesh Sharma ) , पंकज पांडेय ( Pankaj Panday ), अश्वनी चेलक ( Ashwani Chelak ), सतीश मिश्रा ( Satish Mishra ), यशवंत वर्मा ( Yashwant Verma ) , सलीम खान ( Saleem Khan ) और तथा रामसागर कोसले ( Ramsagar Koshle ) सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- महिला कास्टिंग डायरेक्‍टर मॉडल्स से करवा रही थी देह व्यापार, पुलिस ने हाईटेक सेक्स