गणेश विसर्जन के चल समारोह में बवाल, अलग-अलग घटनाओं में दो की हत्या

गणेश विसर्जन के चल समारोह में बवाल, अलग-अलग घटनाओं में दो की हत्या

  •  
  • Publish Date - September 15, 2019 / 01:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

रायपुर। राजधानी में देर रात दो थाना इलाको में दो हत्याएं होने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। सिविल लाइन थाना के तहत आन वाले गोवर्धन चौक इलाके में श्री महाकाल गणेश उत्सव समिति के लोग गणेश प्रतिमा को विर्सजन के लिए ले जाते वक्त सोहेल कुरैशी उर्फ छोटा मोनू नामक युवक अपने दो दोस्तों के साथ गोवर्धन चौक पहुंचकर शेर डांस बजाने की जिद करने लगा, मना करने पर वो चाकू निकालकर लहराने लगा। काफी देर तक बहस होने के बाद गणेश प्रतिमा ले जा रहे टाटा एस के चालक को चाकू मार कर घायल कर दिया।

ये भी पढ़ें- अजीत जोगी ने कलेक्टर बंगले के बाहर डाला डेरा, कहा कलेक्टर के कहने पर ​गेस्ट हाउस में नही मिला

गणेशोत्सव में शामिल भीड़ छोटा मोनू के हाथ से चाकू छीनने लगी तभी किसी अज्ञात आरोपी ने मोनू को पेट में चाकू मार दिया, जिससे छोटा मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उत्तेजना में छोटा मोनू के साथी शेख अजहर उर्फ विक्की की मौके पर मौजूद युवकों ने बेदम पिटाई कर दी।

ये भी पढ़ें- प्रदेश के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों का पुतला दहन कल, कांग्रेस ने किया सभी जिला और

वहीं हत्या की दूसरी वारदात गणेश विर्सजन झांकी चल समारोह के दौरान गोलबाजार थाना इलाके के गणेश राम नगर इलाके में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 57 वर्षीय बुजुर्ग झांकी समारोह देखने आया था, तभी किसी अज्ञात आरोपी द्वारा उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी। मृतक के पास मिले आधार कार्ड और आईडी कार्ड से उसकी पहचान जयचंद मंडावी निवासी पंजाबी कॉलोनी कटोरा तालाब के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/p18759lLw4Y” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>