सतना। चित्रकूट में जुड़वा भाइयों के अपहरण के बाद हत्या के बाद प्रदेश में सियासी घमासान तेज हो गया है। घटना के विरोध में आज बीजेपी ने सतना बंद का ऐलान किया । जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में मौन जुलूस निकालकर बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई । बाजार और शैक्षणिक संस्थाएं स्वस्फूर्त बंद रहीं। इससे पहले कल शिवराज सिंह चौहान मृतक बच्चों के परिजन से मिलने पहुंचे थे और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था ।
ये भी पढ़ें- युवक से मारपीट कर पिस्तौल से धमकाने वाले 5 गिरफ्तार, भेजे गए जेल
शिवराज ने कमलनाथ सरकार से सवाल पूछा कि दो बच्चों को सरेआम जल समाधि दे दी गई और पुलिस आखिर क्यों कुछ नहीं कर पाई। शिवराज ने सीएम इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। साथ ही फास्ट ट्रेक कोर्ट के गठन की भी मांग की है। बीजेपी का नाम आने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि 13 दिन तक क्या करती रही पुलिस,अपराधी की कोई जाति और पार्टी नहीं होती है। शिवराज सिंह ने चेतवानी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कोई कार्रवाई नहीं करते तो प्रदेश भर में जन आंदोलन करेंगे।
ये भी पढ़ें- सोते रहे सुरक्षा कर्मी, चार किशोर हुए फरार
वहीं आज भोपाल में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने जुड़वा भाइयों के कत्ल के अपराध को जघन्य बताते हुए, कांग्रेस सरकार और पुलिस प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार बताया है। गौर ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में लापरवाही बरती गई है। बच्चे 12 दिन से गायब थे और पुलिस का इंटलिजेंस बच्चों तक नहीं पहुंच पाया। इस बीच हत्यारों तक पैसे भी पहुंचाए गए। पुलिस क्या कर रही थी, यानि पुलिस का इंटलिजेंस फैल्युर साबित हुआ।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JV85OGcCtsI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>