SDO Shraddha Pandre on Sand Mafia : रेत माफियाओं से लोहा लेने वाली SDO श्रद्धा पांढ़रे फिर बोलीं- पुलिस के सरंक्षण में चल रहा बड़ा खेल

SDO Shraddha Pandre on Sand Mafia : रेत माफियाओं से लोहा लेने वाली SDO श्रद्धा पांढ़रे फिर बोलीं- पुलिस के सरंक्षण में चल रहा बड़ा खेल

SDO Shraddha Pandre on Sand Mafia : रेत माफियाओं से लोहा लेने वाली SDO श्रद्धा पांढ़रे फिर बोलीं- पुलिस के सरंक्षण में चल रहा बड़ा खेल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: July 9, 2021 6:00 am IST

SDO Shraddha Pandre on Sand Mafia 

मुरैना जिले में रेत माफियाओं से लोहा लेने वाली SDO श्रद्धा पांढ़रे के बायन के बाद फिर से पुलिस की कार्यप्रणाली और मंशा पर सवाल खड़े हो गए हैं। एसडीओ की मानें तो सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी वन विभाग का बिल्कुल भी सहयोग नहीं करते।

Read More News:  लाख कोशिशों के बावजूद छत्तीसगढ़ की स्कूल शिक्षा फिसड्डी, PGI रैंकिंग में सबसे निचले पायदन पर है प्रदेश

वहीं थाना में पदस्थ पुलिस अमला भी वन विभाग की शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। श्रद्धा पांढ़रे का आरोप है कि पुलिस पर रेत माफियाओं को संरक्षण देती है। हमले के बाद पुलिस रेत माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है।

 ⁠

Read More News: 7th pay commission, 17 से बढ़कर 31% होगा DA, पे स्केल के हिसाब से सैलरी में 30000 तक होगा इजाफा, दशहरा से पहले मिलेगा DA, DR एरियर

यही नहीं थाना प्रभारी वन विभाग की टीम को धमकी देते हैं। SDO ने ये भी आरोप लगाया है कि रेत माफियाओं की फायरिंग के बाद पुलिस 10-10 घंटे वन विभाग को थाने में बैठाती है। उसके बाद भी जिन धाराओं में मामला दर्ज होना चाहिए उन धारा में मामला दर्ज नहीं करती।

Read More News: कोवैक्सीन को जल्द मिल सकती है WHO की हरी झंडी, तीसरे फेज ट्रायल डेटा की तारीफ 


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.