हनी ट्रैप में बड़ा खुलासा, श्वेता विजय जैन को न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन से भी मिला था टेंडर, IAS अधिकारी ने दिलाया था ठेका

हनी ट्रैप में बड़ा खुलासा, श्वेता विजय जैन को न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन से भी मिला था टेंडर, IAS अधिकारी ने दिलाया था ठेका

  •  
  • Publish Date - October 4, 2019 / 09:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

इंदौर। हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हनी ट्रैप में आरोप श्वेता जैन के पति विजय जैन ने न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से भी टेंडर लिया था।

पढ़ें- हनी ट्रैप में बड़े खुलासे की आरोपी के वकील ने की पुष्टि, मुख्य FIR ..

25 अप्रैल 2018 को श्वेता जैन की athelthi कंपनी को ये टेंडर दिया गया था। आईएएस अधिकारियों के सहयोग से श्वेता ने टेंडर दिलाया था। IBC24 को टेंडर के ये दस्तावेज हाथ लगे हैं।

पढ़ें- जान जोखिम में डालकर शव कंधे पर लेकर नाला पार करने को मजबूर लोग.. दे…

बता दें हनी ट्रेप केस में प्रदेश के कई अफसरों के साथ नेताओं के भी वीडियो होने का दावा किया गया है। गिरोह की सरगना अफसरों और नेताओं को फांसकर उनके साथ निजी पलों का वीडियो बनाकर उनसे मोटी रकम वसूलतीं थीं।

पढ़ें- महिलाओं ने अधिकारी को चप्पलों से पीटा, प्रधानमंत्री आवास के घरों का…

आईएएस और आईपीएस अफसरों के भी वीडियो होने का दावा किया गया है। पकड़ी गई आरोपियों के मुताबिक पूर्व सांसद से हर माह मोटी रकम आरोपी के खाते में जाता था। इसके साथ ही पूर्व मंत्री को ब्लैकमेल कर करीब दो करोड़ रूपए भी वसूल की जा चुकी है।

पढ़ें- महाकाल के दर पर तनुश्री दत्ता, परिवार के साथ किए बाबा के दर्शन

 हनी ट्रैप मामले में बड़ा खुलासा