पूर्व गृहमंत्री के बेटे का सरकारी अस्पताल में हुआ हाई रिस्क केटेगरी में सफल ऑपरेशन, डॉक्टर्स ने खराब फेफड़े में फूंकी जान

पूर्व गृहमंत्री के बेटे का सरकारी अस्पताल में हुआ हाई रिस्क केटेगरी में सफल ऑपरेशन, डॉक्टर्स ने खराब फेफड़े में फूंकी जान

पूर्व गृहमंत्री के बेटे का सरकारी अस्पताल में हुआ हाई रिस्क केटेगरी में सफल ऑपरेशन, डॉक्टर्स ने खराब फेफड़े में फूंकी जान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: December 12, 2019 2:55 pm IST

रायपुर । अंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में एक ऐसे मरीज का सफल ऑपरेशन किया है जिसका फेफड़ा पूरी तरह खराब हो चुका था। साथ ही फेफड़े में मवाद भरने के कारण फेफड़ा पत्थर की तरह सख्त हो चुका था। हार्ट, चेस्ट एंड वस्कुलर सर्जरी विभाग के डाक्टर केके साहू के अनुसार मरीज को 4 महीने पहले टीबी हुआ था, फेफड़े में छेद भी था।

ये भी पढ़ें- नक्सली ब्लास्ट में एक जवान घायल, उधर 3 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

कार्डियक थोरोसिस सर्जन डा. केके साहू और टीबी एंड चेस्ट विशेषज्ञ डा. आरके पंडा ने परेशानी देखते हुए इस हाई रिस्क केटेगरी के आपरेशन में पहले बाई छाती को खोलकर फेफड़ों को ठीक करके अलग किया। बाद में छेद को स्टेपलर की मदद से बंद किया गया।

 ⁠

ये भी पढ़ें- रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, बंटवारा के लिए मांगी थी 50 हजार की रकम

ऑपरेशन के 12 दिन तक लगातार मॉनिटरिंग की गई क्योंकि लापरवाही से यह बीमारी दोबारा हो सकती थी। इधर मरीज के पिता और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने अस्पताल के डाक्टरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी को शासकीय अस्पताल जाना चाहिए।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/sMdTeinT9jc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में