फर्जी आधार और पेन कार्ड बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, दुकान पर पुलिस ने मारा था छापा

फर्जी आधार और पेन कार्ड बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, दुकान पर पुलिस ने मारा था छापा

  •  
  • Publish Date - June 22, 2019 / 11:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

रायपुर। पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम देवेश त्रिवेदी बताया जा रहा है। आरोपी आरोपी फर्जी नाम से पहचान पत्र बनाने का काम करता था। वह 500 से 1,000 रूपए लेकर फर्जी आधार कार्ड एवं पेन कार्ड बनाता था। पुलिस ने बीती रात आरोपी के रवि भवन स्थित दुकान में छापा मारा था।

यह भी पढ़ें : नर्मदा घाट पर कंप्यूटर बाबा ने मारा छापा, पकड़े गए डंपर और पोकलेन मशीन 

बता दें कि राजधानी रायपुर के रविभवन में पुलिस की सायबर सेल टीम ने शुक्रवार रात छापा मारा। छापे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक दुकान से बड़ी मात्रा में नकली आधारकार्ड और वोटर आईडी बरामद किए। आरोपी दिनेश और उसके साथी पिछले कई सालों से ये फर्जी कारोबार संचालित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल 

गौरतलब है कि आधार नंबर के साथ बायोमेट्रिक पहचान सहित अन्य डिटेल की निगरानी हो रही है। ऐसे में फर्जीवाड़ा सामने आया है। कार्ड को मशीन में डालते ही पता चल जाता है कि वह असली है या नकली।