छत्तीसगढ़ के इस जिले में दुकान खुलने का तय किया गया समय, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ के इस जिले में दुकान खुलने का तय किया गया समय, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - March 31, 2021 / 02:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नारायणपुर । दुकानों के लिए नई समय सीमा जारी की गई है। जिले में सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ही  दुकानें खुलेंगी।
Read More News: दमोह का दंगल! बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन..उपचुनाव के लिए बिछ चुकी सियासी बिसात
सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक होटल खोलने की अनुमति दी गई है।
Read More News: 10 दिनों के स्वैच्छिक लॉकडाउन का निर्णय, लगातार मौतों से दहशत में ग्रामीण, हर व्यक्ति के स्वास्थ्य जांच की मांग
 रेस्टोरेंट से रात 11 बजे तक ही होम डिलीवरी ले सकेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कलेक्टर ने इस संबंध में आदेशजारी किया है।

Read More News: प्रेमी जोड़ा ने थाने में रचाई शादी, मारपीट और मामला दर्ज होने के बाद आखिरकार राजी हुए दोनों के परिजन 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे में कोरोना के आंकड़ों की रिपोर्ट जारी की है, कोरोना के नए मरीजों के मामले में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर बना हुआ है, सबसे ज्यादा कोरोना केस 27,918 महाराष्ट्र में सामने आए हैं, उसके बाद छत्तीसगढ़ में बीते दिन कोरोना के 3108 नए केस आए थे। वहीं 24 घंटे में कोराना से मौत के मामले में भी छत्तीसगढ़ तीसरे नंबर पर है, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 35 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें: पिता पुलिस विभाग में थे पेंटर, बेटी ने IPS अफसर बनकर पूरा किया सपना

वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बीजापुर में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी, जिला कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आदेश जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कामाख्या मंदिर में की पूजा, असम में दो सभाएं, उधर अम…

धमतरी जिले में भी कोरोना के बढ़ते केस के चलते प्रशासन की सख्ती सामने आयी है, यहां भी दुकानों के खोलने की समय सीमा तय हुई है, सुबह 6 से रात 9 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी, होटल रात 10 बजे तक बंद करने होंगे, वहीं रात 11.30 बजे तक होटल से पार्सल की सुविधा रहेगी। जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें: इतिहास में आज: भीमराव अंबेडकर को मरणोपरांत भारत रत्न मिलने के अलाव…