राज्य सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत, 15 जून तक चुका सकते हैं ऋण राशि

राज्य सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत, 15 जून तक चुका सकते हैं ऋण राशि

  •  
  • Publish Date - March 31, 2019 / 05:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

भोपाल। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में आने वाले किसानों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दे दी है। अब फसली ऋण के रूप में लिए गए नगद पैसे को मध्यप्रदेश के किसान 15 जून तक चुका सकते हैं। पहले उन्हें 28 मार्च तक यह राशि देनी पड़ती थी।

ये भी पढ़ें:चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश, मतदान से 48 घंटे पहले नेता नहीं करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रदेश के किसानों को इसका सीधा फायदा ये होगा कि वे पिछले वर्ष के लिए गए खाद का पैसा चुकाकर ही नए खाद के लिए नया कर्ज ले सकेंगे। फिलहाल इसकी जानकारी सभी जिलों समेत मैदानी अमले तक दे दी गई है।

ये भी पढ़ें:इस राजनेता के लिए आतंकी अजहर मसूद है साहब, इज्जत अफजाई से लेते हैं नाम.. देखें 

राज्य सरकार की कर्ज माफी स्कीम में आने वाले तमाम किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इसमें वो किसान शामिल हैं, जो 31 मार्च 2018 तक कर्ज चुका चुके हैं और वो किसान जिनका आवेदन कर्ज माफी की प्रक्रिया में हैं।