रायपुर। प्रदेश में लॉकडाउन के बीच शराब दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से चर्चा में आया तबलीगी जमात, आखिर क्या काम करती है ये…
शराब दुकानों के संचालन के लिए बनी चार सदस्यीय समिति ये समिति निर्देश देगी किस तरह खुले दुकानें
ये भी पढ़ें- सीबीएसई स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन, बिना परीक्षा-रिजल्ट के अगली कक्…
आबकारी विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। संपूर्ण देश में लॉकडाउन के चलते राज्य सरकार ने प्रदेशभर के शराब दुकानों को बंद करने का ऐलान किया है। कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश में 7 अप्रैल तक शराब दुकानें बंद करने का निर्णय लिया गया था। इसके साथ ही राज्य सरकार ने सभी होटल,क्लब और बार को बंद करने के निर्देश दिए थे।
ये भी पढ़ें- CBSE बोर्ड के पहली से आठवीं तक के बच्चों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, 9व…
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की है। ऐसे में अभी लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 7 अप्रैल तक शराब दुकान को बंद करने के आदेश दिए थे। संभवतय: 7 अप्रैल के बाद शराब दुकानें की शटर उठ जाए और ज्यादा आश्चर्य की भी बात ना हो तब वहीं हमेशा की तरह मेला लग जाए। ऐसे में सोशल डिस्टेंस के मायने ही खत्म हो जाएंगे।