छतरपुर । जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां 4 नाबालिग बच्चे नहाने के दौरान नदी में डूब गए हैं। मामला लवकुशनगर के बंसिया थाना इलाके के नेहरा घाट के केन नदी का है, जहां नदी में बच्चों को निकालने के लिए पिछले कई घंटों से लगातार रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने दिया ‘अल्बर्ट आइंस्टीन’ ज्ञान, बोले ‘लॉकडाउन से साबि…
दरअसल पहले एक बच्चा डूबा था जिसके बाद एक दूसरे को बचाने के चक्कर मे चारों बच्चे नदी में डूब गए, बच्चों की उम्र 12 से 15 साल की है जो कि खानाबदोश परिवार के बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है रेत माफियाओं के बनाये गए 25 फ़ीट गहरे गड्ढे में बच्चे डूबे हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री ने कसी कमर, सर्वदलीय …
बच्चों को बचाने के लिए पहले ग्रामीणों और पुलिस ने काफी मशक्कत की लेकिन सफल नहीं हो पाए, हालांकि 1 बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। रात होने की वजह से रेस्क्यू नहीं हो पाया, बाकी बच्चों की रेस्क्यू ऑपरेशन अभी फिर किया जाएगा।