अवैध शराब छुड़ाने 10 किलोमीटर तक गाड़ी पर लटके रहे टीआई, थाना प्रभारियों में हुई जमकर मारपीट, एसपी पहुंचे तब हुआ विवाद शांत

अवैध शराब छुड़ाने 10 किलोमीटर तक गाड़ी पर लटके रहे टीआई, थाना प्रभारियों में हुई जमकर मारपीट, एसपी पहुंचे तब हुआ विवाद शांत

  •  
  • Publish Date - October 16, 2019 / 02:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

भिण्ड। अवैध शराब पकड़ने पर दो थाना प्रभारियों में विवाद हा गया। मिहोना थाना प्रभारी ने रौन थाना इलाके से शराब पकड़ी थी। इसका ही विरोध रौन थाना प्रभारी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- अनियंत्रित कार खाई में गिरने से सात लोगों की मौत, एक ही परिवार के थ…

जब शराब पकड़कर मिहोना थाना प्रभारी वापस लौट रहे थे तो रौन थाना प्रभारी उसे रोकने के लिए गाड़ी पर लटक गए। रौन थाना प्रभारी तकरीबन 10 किलो मीटर तक गाड़ी में ही लटके रहे। दोनों थाना प्रभारियों में शराब पकड़ने को लेकर हाथापाई भी हुई।

ये भी पढ़ें- नए यातायात नियमों के बाद केंद्र सरकार जल्द ही लागू करने जा रही ये र…

घटना जानकारी लगने के बाद एसपी रुडोल्फ अल्वारेस भी मिहोना थाने पहुंच गए। दोनों थाना प्रभारियों से शिकायत – शिकवा सुनने के बाद देर रात रौन थाना प्रभारी मनोज राजपूत को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया । एसपी ने रौन थाना प्रभारी के खिलाफ शराब माफियाओं को संरक्षण देने और अनुशासन हीनता तोड़ने पर ये कार्रवाई की है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/qa7j0dQIUsg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>