200 मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, 20 से ज्यादा की मौत देख भड़के लोगों ने किया हंगामा

ट्रक में 200 मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा था। इनमें से 20 से ज्यादा मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - December 14, 2021 / 01:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

जबलपुर। नागपुर नेशनल हाईवे पर गौ तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछाकर पकड़ा है। लोगों ने देखा ​कि ट्रक में 200 मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा था। इनमें से 20 से ज्यादा मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: महिला टीचर शेयर कर बैठी खुद का न्यूड वीडियो.. छात्रों सहित कई लोगों ने देखा.. हटाईं गई टीचर

लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। लेकिन पुलिस के समय पर नहीं पहुंचने को लेकर लोगों ने हंगामा किया। हालांकि मामला गंभीर होने और हाइवे पर जाम लगने की सूचना पर भारी संख्या में वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

वहीं समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। ये गौवंश कहां से लाए गए और कहां ले जाया जा रह था। इस बात की जानकारी अभी तक नही लग सकी है। बता दें कि युवाओं को देखते ही ट्रक चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:  PSC छात्रों को रिजल्ट के लिए जनवरी तक करना होगा इंतजार, 46 याचिकाओं पर सुनवाई कर रही हाईकोर्ट