दो दिनी मैग्निफिसेन्ट एमपी समिट आज से शुरू, बड़े उद्योगपतियों का लगेगा जमावड़ा

दो दिनी मैग्निफिसेन्ट एमपी समिट आज से शुरू, बड़े उद्योगपतियों का लगेगा जमावड़ा

  •  
  • Publish Date - October 17, 2019 / 12:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आज से इंदौर में दो दिनी मैग्निफिसेन्ट एमपी समिट शुरू हो रही है। जिसमें देश के कई जाने माने उद्योगपतियों का जमावड़ा रहेगा। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेन्टर में आयोजित होने जा रही समिट में खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर शहर में खास ट्रैफिक और सुरक्षा इंतजाम रखे गए हैं।

ये भी पढ़ें- पुलवामा में आतंकियों ने की छत्तीसगढ़ के मजदूर की हत्या, सेना ने पूर…

मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहर 2 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद शाम साढ़े 4 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। शाम पौने पांच बजे मुख्यमंत्री पीथमपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में बैठक करेंगे। शाम 7 बजे तक वो अलग-अलग उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। रात आठ बजे होटल मेरियट में भारतीय उद्योग परिसंघ के साथ मुख्यमंत्री डिनर लेंगे।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, 17 नवंबर तक आएगा…

अगले दिन यानी कल मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह 11 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मैग्नीफिसेंट एमपी कार्यक्रम में भाग लेंगे। शुक्रवार शाम 5 बजे होटल मैरियट में भारतीय उद्योग परिसंघ नेशनल काउंसिल की मीटिंग में शामिल होंगे। जिसके बाद शाम 7 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मैग्निफिसेन्ट एमपी के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/2LCqf36BF1Y” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>