लॉक डाउन के बीच उज्जैन जिला प्रशासन ने दी जुलूस निकालने की अनुमति, सैकड़ों लोग हुए शामिल, एक कोरोना संक्रमित की मौत

लॉक डाउन के बीच उज्जैन जिला प्रशासन ने दी जुलूस निकालने की अनुमति, सैकड़ों लोग हुए शामिल, एक कोरोना संक्रमित की मौत

  •  
  • Publish Date - May 3, 2020 / 05:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

उज्जैन: लॉक डाउन के बीच उज्जैन जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरसअल जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के दौरान रहवासियों को जुलूस निकालने की अनुमति दी है। प्रशासन की अनुमति के बाद महिदपुर इलाके में कोरोना वारियर्स के स्वागत और जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल हुए। वहीं, दूसरी ओर आज उज्जैन में आज एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां मौत का आंकड़ा 31 हो गया है।

Read More: लॉक डाउन 3.0 के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया गाइडाइन, इन सेवाओं को मिलेगी छूट, इन पर रहेगा प्रतिबंध

मिली जानकारी के अनुसार महिदपुर इलाके के लोगों ने कोरोना वारियर्स के स्वागत के लिए जुलूस निकालने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी। स्थानीय लोगों की मांग पर सरकार ने जुलूस निकालने की अनुमति दे दी, जिसके बाद जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज 14 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि

वहीं, दूसरी ओर आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 31 हो गया है। इस बात की पुष्टि अपर कलेक्टर एसएस रावत ने की है।

Read More: 17 मई तक लॉकडाउन के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश, सभी शासकीय और निजी दफ्तर एक शिफ्ट में होंगे संचालित