अनोखी शादी बनी चर्चा का केंद्र, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने सैकड़ों एकड़ में लगाया शामियाना, दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा

अनोखी शादी बनी चर्चा का केंद्र, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने सैकड़ों एकड़ में लगाया शामियाना, दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा

  •  
  • Publish Date - December 11, 2020 / 10:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

होशंगाबाद। जिले में एक शादी की चर्चा हर जुबान पर है। कोरोना काल में यहां एक शादी आकर्षण का केंद्र बन गई। दरअसल वधु पक्ष ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए विवाह में आने वाले मेहमानों के स्वास्थ्य और सहूलियत का ध्यान रखते हुए  काफी दूर-दूर ठहराया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए वधू पक्ष ने क्षेत्र की सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि पर शादी का शामियाना लगाया। वहीं दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेने पहुंचा। जिसकी एक छलक देखने के लिए दूर दूर से मेहमान यहां आए। 

ये भी पढ़ें- RJD प्रमुख लालू यादव को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर 6 हफ्ते के लिए टली सुनवाई

यह अनूठा विवाह सिवनी मालवा के मुड़िया खेड़ी में आयोजित हुआ। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता शंभू सिंह भाटी की भतीजी की शादी समारोह का कार्यक्रम बेहद अनोखे अंदाज में हुआ। यहां  राजस्थान के जोधपुर से बारात आई।  वधू पक्ष ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया, वधू पक्ष ने अलग-अलग शामियाने बारातियों को रुकने के लिए बनाए, एक शामियाने में दो व्यक्तियों को ही रोका गया ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तीखा हमला, ढाई साल के कार्यकाल पर बड़ा बयान, हाईकमान कहे

 वहीं दूल्हा अपनी  दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचा। सैकड़ों एकड़ में बने शामियाने और हेलीकॉप्टर से आए दूल्हे को देखने के लिए मेहमानों के साथ आसपास के गांव के लोग भी यहां पहुंचे।

बीजेपी नेता और समाजसेवी शंभू भाटी का कहना है वर्तमान में कोरोना वायरस का दौर चल रहा है। जिसको देखते हुए परिवार के द्वारा निर्णय लिया गया था, कि वैवाहिक कार्यक्रम को कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार किया जाए । शादी में मात्र 40 से 45 बारातियों के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है।