मास्साब ने बच्चों से कराई धान की रोपाई, खेतों में मजदूरी कराने की तस्वीरें हुईं वायरल

मास्साब ने बच्चों से कराई धान की रोपाई, खेतों में मजदूरी कराने की तस्वीरें हुईं वायरल

  •  
  • Publish Date - August 5, 2019 / 11:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

भानुप्रतापपुर। जिले में शिक्षा के अधिकार अधिनियम का किस प्रकार से खुला उल्लंघन हो रहा है इसकी बानगी देखने को मिल रही है जिले के दुर्गकोंदल ब्लॉक में, यहां एक शिक्षक ने अपने खेत में स्कूली बच्चों को ही मजदूरी पर लगा दिया है। दरअसल भंडारडिग्री आश्रम के सात बच्चों को रविवार के दिन कोदापाखा गांव के शिक्षक जगत नरेटी ने आश्रम में आकर अध्ययनरत बच्चों को 150 रुपये मजदूरी देने के लालच में अपने खेतों में ले गया और रोपाई का काम कराया।

ये भी पढ़ें- ‘डिजिटल रेप’ के आरोपी को हाईकोर्ट ने दी जमानत, पीड़िता ने जताई आपत्…

इस दौरान आश्रम के अधीक्षक और चपरासी भी नदारद रहे। स्कूली बच्चों के खेतों में रोपाई का काम करने वाले वीडियो अब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण, सभी मौसम और सभ…

कांकेर जिले के सहायक आयुक्त विवेक दलेला ने आदिवासी बच्चों के भविष्य को संवारने के बड़े-बड़े वादे किए थे। हालांकि तस्वीरें सामने आने के बाद इन दावों की पोल खुल गई है।