जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण, सभी मौसम और सभी जगहों पर रहेगी कारगर | Successful testing of ground-to-air missile will be effective in all weather and everywhere.

जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण, सभी मौसम और सभी जगहों पर रहेगी कारगर

जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण, सभी मौसम और सभी जगहों पर रहेगी कारगर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : August 4, 2019/12:12 pm IST

बालासोर। जमीन से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल सभी मौसम और सभी जगहों से धरती से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इस अत्याधुनिक मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन( DRDO) ने विकसित किया है।

read more : इस लड़की से हो सकती है ‘बाहुबली’ की शादी, ‘साहो’ की रिलीज का हो रहा इंतजार

बालासोर की चांदीपुर रेंज से रविवार को 11 बजकर 5 मिनट पर मिसाइल का परीक्षण किया गया सबसे खास बात यह है कि इस मिसाइल को एक ट्रक और कनस्तर पर भी रखा जा सकता है। मिसाइल को राडार से बचाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक काउंटर उपायों से लैस किया गया है। इस मिसाइल में ठोस ईंधन का इस्तेमाल किया गया है और इसकी रेंज 25 से 30 किलोमीटर तक बताई जा रही है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/orBCQycAN7k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>