सालों का इंतजार खत्म, प्रदेश सरकार ने शुरु की असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया

सालों का इंतजार खत्म, प्रदेश सरकार ने शुरु की असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया

  •  
  • Publish Date - November 27, 2019 / 09:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार से असिस्टेंट प्रोफेसरों की ज्वॉइनिंग शुरू होगी। 2 साल बाद कमलनाथ सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा तोहफा दिया है।

ये भी पढ़ें- 21 आयकर अफसरों को जबरन रिटायर किया गया, दो एमपी के भी शामिल, भ्रष्ट…

दरअसल अदालत में मामला फंसा होने की वजह से करीब 2700 से ज्यादा असिस्टेंट प्रोफेसर की ज्वॉइनिंग नहीं हो पा रही थी । सीएम कमलनाथ के दखल के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने ज्वॉइनिंग की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू कर दी है। की

ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष की उड़ान में एक और छलांग, मिलिट्री सैटेलाइट कार्टोसैट-3 की…

सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने प्रमुख सचिव को निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि पीएससी परीक्षा पास करके असिस्टेंट प्रोफेसरों का दो साल पहले चयन हो चुका है,बावजूद इसके इन प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं हो पा रही थी।