भारी बारिश के बाद बांध लबालब, इन स्थानों से छोड़ी जा रही विशाल जलराशि, निचले इलाकों में डूब का अलर्ट घोषित

भारी बारिश के बाद बांध लबालब, इन स्थानों से छोड़ी जा रही विशाल जलराशि, निचले इलाकों में डूब का अलर्ट घोषित

  •  
  • Publish Date - September 9, 2019 / 02:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

जबलपुर। भारी बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जबलपुर की जहां बरगी बांध से पानी छोड़े जाने और बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं। भेड़ाघाट भी जलमग्न हो गया है। वहीं खंडवा का इंदिरासागर और ओंकारेश्वर बांध से पानी छोड़ने के बाद नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है। बांध से पानी छोड़े जाने के बाद इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर सौ साल पुराने मोरटक्का पुल पर अवागमन बंद कराना पड़ा है। पुल के से दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, अगले 24 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश

बारिश के चलते नर्मदा किनारे के ढाई सौ गांवो में हाई अलर्ट जारी किया गया है। खंडवा, खरगोन, बड़वानी और धार जिलों में नर्मदा पट्टी के गांवों में विशेष फोर्स तैनात किया है।

ये भी पढ़ें- चीन में लगातार बढ़ रही गधों की डिमांड, बनती है यौन शक्ति बढ़ाने की दवा, चीनियों

वहीं सिवनी में बीते 2 दिनों से हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। संजय सरोवर बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण 9 गेट खोले गए हैं। जिनसे पचहत्तर हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिले में नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने प्रभावित करीब 48 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। भारी बारिश के चलते जिले के सभी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की गई है। शहर की बात करें तो कई इलाके जलमग्न हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/BjeH5LbvmCU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>