रायपुर। छत्तीसगढ़ में 125 करोड़ रुपए के गुड़ सप्लाई के ठेके को लेकर भारी गड़बड़ी और कमीशनखोरी की आशंका व्यक्त की जा रही है । इस मामले ने शीतकालीन सत्र को गरमा दिया है । भाजपा, जनता कांग्रेस और बसपा का आरोप है कि सरकार हर रमन सरकार को चना सप्लाई करने वाले राशन माफिया को गुड़ सप्लाई का ठेका देने की तैयारी कर ली है । सरकार का कहना कि नियम शर्तो के अनुसार ही छत्तीसगढ़ के किसानों और व्यापारियों को सप्लाई का ठेका दिया जाएगा ।
ये भी पढ़ें- प्रियंका रेड्डी का रेप कर जिंदा जलाने वाले आरोपी की मां बोली- फांसी…
छत्तीसगढ़ सरकार अपनी महत्वाकांक्षी मधुर गुड़ योजना के तहत ग्रामीण जनता को दिए जाने वाले 16 हजार 350 क्विंटल गुड़ की सप्लाई का ठेका देने की तैयारी में है । अभी टेंडर जारी नहीं हुआ है, लेकिन सप्लायर के सिंडिकेट ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की फोटो वाले पंपलेट बांटने शुरू कर दिए हैं । इसमें रायपुर की ऑटो मोबाइल कम्पनी के मालिक ,जशपुर के कॉन्ट्रेक्टर,बेसन व्यापारी और रायपुर के ही विवादस्पद व्यापारी का नाम सामने आया है । चर्चा तो इस बात की भी है कि इन व्यापारियों ने ही नैफेड कंपनी को सामने किया है । नैफेड किसानों के लिए काम करने वाली कम्पनी है जिसे गुड़ सप्लाई का कोई अनुभव नहीं है ।
ये भी पढ़ें- सीएम ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- मैं अभी भी ‘हिंदुत्व’ विचारधारा के सा…
इस बात का खुलासा होने पर भाजपा, जनता कांग्रेस और बसपा ने विधान सभा ने ये मामला उठाया और काफी शोरशराबा हुआ । विपक्षी सदस्यों ने गुड़ की सप्लाई में कमीशन के खेल का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थित राशन माफिया ने नैफेड को आगे किया किया है । खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का कहना है, भाजपा ने अपने 15 साल में इसी तरह कमीशन का खेल खेला है, इसलिए उन्हें गुड़ सप्लाई में भी कमीशन दिख रहा है ।उन्होंने कहा कि गुड़ सप्लाई का ठेका नियम शर्तो के अनुसार स्थानीय व्यापारियों को ही दिया जाएगा ।
ये भी पढ़ें- जानिए कौन है बीजेपी का दामन थामने वाली ये मशहूर अदाकारा
खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि विपक्षी सदस्य जिन व्यापारियों पर आरोप लगा रहे हैं, उनके कार्यकाल में इन्होंने ही चना सप्लाई की थी उस वक्त ये व्यापारी थे अभी राशन माफिया हो गए हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/NOenGO4R_DA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>