पन्ना । जरुआपुर गांव के उथली हीरा खदान में एक मजदूर की किस्मत खुल गई, मजदूर को खदान में एक साथ तीन हीरे मिले हैं।
ये भी पढ़ें- श्रेय अस्पताल में भीषण आग लगने से 8 कोरोना मरीजों की मौत, आईसीयू में थे भर्ती
तीनों हीरों का वजन 8 कैरेट है। शुरुआती जानकारी में तीनों डायमंडस की कीमत लाखों में है। जरुआपुर गांव के उथली हीरा खदान में ये तीनों हीरे मिले हैं।
ये भी पढ़ें- नहीं होगा जनरल प्रमोशन, MCI ने सभी परीक्षाएं जल्द से जल्द आयोजित करने के दिए निर्देश